img-fluid

ईरान-इजरायल में भीषण युद्ध के बीच बेंजामिन नेतन्याहू बड़ा ऐलान, कहा- अली खामेनेई की हत्या के बाद ही…

June 17, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य पूर्व में चल रहा इजरायल-ईरान संघर्ष(Israel–Iran conflict) लगातार गहराता जा रहा है। दोनों ताकतवर देशों(The most powerful countries) के बीच चल रहे युद्ध के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू(Israeli PM Benjamin Netanyahu) के बड़े ऐलान ने ईरान से अमेरिका तक हड़कंप मचा दिया है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि जब तक ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई की हत्या नहीं कर दी जाती, यह जंग खत्म नहीं होगी। नेतन्याहू का यह बयान इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि इजरायल खामेनेई को मारने के लिए योजना बना चुका था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मना करने पर इजरायल ऐन वक्त पर पीछे हटा। अमेरिकी प्रशासन इस युद्ध में राजनीतिक रसूख रखने वाले व्यक्ति को मारने से इजरायल को रोक रहा है, उधर नेतन्याहू जिद पर अड़े हुए हैं।

सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मार दिया जाए, तो यह संघर्ष खत्म हो जाएगा। इस बयान ने पहले से तनावपूर्ण हालात को और खतरनाक बना दिया है।


नेतन्याहू के ऐलान से ईरान में हड़कंप

नेतन्याहू के इस बयान के बाद ईरान में राजनीतिक और सैन्य हलकों में हड़कंप मच गया है। ईरानी मीडिया और सरकारी सूत्रों ने इसे “सीधा युद्ध का ऐलान” बताया है और चेतावनी दी है कि यदि ईरान के सर्वोच्च नेता को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, तो उसका जवाब “ऐतिहासिक और विनाशकारी” होगा।

इजरायल की पहली प्लानिंग अमेरिका के कारण नाकाम

नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में यह बात सामने आई कि इजरायल पिछले दिनों खामेनेई को मारने के लिए पूरी योजना बना चुका था। सूत्रों के मुताबिक, इजरायल के पास खामेनेई को निशाना बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस योजना को मंजूरी नहीं दी। अमेरिका ने अब तक युद्ध में सीधे हस्तक्षेप करने से दूरी बनाए रखी है, हालांकि वह इजरायल को मिसाइल डिफेंस में मदद जरूर दे रहा है। लेकिन जब बात खामेनेई को मारने की आई, तो अमेरिकी प्रशासन ने इजरायल को साफ शब्दों में कहा— “नहीं, अभी नहीं!” इस संदेश ने इजरायल को आक्रामक रणनीति से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका फिलहाल युद्ध को सीमित रखने और क्षेत्रीय विस्फोटक हालात से बचने की कोशिश कर रहा है। लेकिन नेतन्याहू के हालिया बयान— “अगर खामेनेई मारा गया, तो ये युद्ध वहीं खत्म हो जाएगा”—से साफ है कि इजरायल अब और रुकने को तैयार नहीं।

इजरायल और ईरान में युद्ध

इजरायल और ईरान के बीच मिसाइल हमले, साइबर युद्ध और प्रॉक्सी ग्रुप्स के ज़रिए झड़पें तेज़ हो चुकी हैं। सोमवार को इजरायल ने तेहरान में कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें सरकारी मीडिया स्टूडियो तक शामिल थे।

Share:

  • रणधीर कपूर ने दामाद संजय कपूर पर लगाया था दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप

    Tue Jun 17 , 2025
    मुंबई। करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के पूर्व पति इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर (Sanjay Kapoor) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी और करीब 11 साल साथ बिताने के बाद कपल ने तलाक ले लिया। हालांकि, बेटी समायरा और कियान की परिवरिश के लिए दोनों साथ खड़े थे। लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved