img-fluid

15 हज़ार से भी कीमत में आती हैं बेस्ट एंड्रॉयड Smart TV, मिलेगा HDR डिस्प्ले और गूगल असिस्टेंट

July 19, 2021

आजकल स्मार्ट टीवी बहुत सस्ती हो गई हैं, जो हर आम इंसान के बजट में फिट बैठ जाती हैं. ये स्मार्ट टीवी आपके घर की शान बढ़ाने के साथ-साथ आपको कई सारे नए फीचर्स भी मुहैया कराती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्ट टीवी (Smart TV) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ सिर्फ 15,000 रुपये से भी कम की कीमत में मिल जाएंगी. ये स्मार्ट टीवी OTT ऐप, गूगल असिस्टेंट, वाईफाई और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स के साथ आती हैं. ये सभी स्मार्ट टीवी आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगी.

Infinix X1 : इन्फीनिक्स की ये 32 इंच स्मार्ट टीवी EPIC 2.0 picture engine और एचडीआर सपोर्ट के साथ आती है. ये टीवी गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, वाई-फाई, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है. इन्फीनिक्स की इस टीवी की कीमत 14,499 रुपये है.


iFFALCON by TCL : कंपनी की ये स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट को सपोर्ट करती है, जिसमें यूज़र नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे OTT ऐप का मजा उठा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. इसके साथ इस टीवी में दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो डॉल्बी साउंड सपोर्ट के साथ आते हैं. कंपनी की इस टीवी की कीमत 14,499 रुपये है.

Mi 4A PRO : Mi की इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट करता है. ये स्मार्ट टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आती है, जिसमें दो साउंड स्पीकर्स और एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं. इसके साथ इस टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे OTT ऐप का एक्सेस भी मिलता है. Mi की इस स्मार्ट टीवी की कीमत 14,999 रुपये है.

Share:

  • गुरुग्राम में भारी बारिश, जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

    Mon Jul 19 , 2021
    गुरुग्राम। गुरुग्राम (Gurugram) के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह भारी बारिश (Heavy rains) के बाद जलभराव (Water logging) हो गया। वाहनों और पैदल चलने वालों की आवाजाही (Movement) बाधित (Interrupted) हो गई और यात्रियों को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved