img-fluid

पेगासस के उन्नत वर्जन के लिए पूछने का यह सही समय – चिदंबरम

January 30, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा (Taunted) और पूछा कि क्या यह उन्नत पेगासस स्पाइवेयर (Advanced version of Pegasus Spyware) के लिए पूछने का सबसे अच्छा समय (Best time to ask) है।


भारत और इजरायल के 30 साल के राजनयिक संबंध पूरा होने के एक दिन बाद उन्होंने कहा, “पीएम ने कहा कि भारत-इजरायल संबंधों में नए लक्ष्य निर्धारित करने का यह सबसे अच्छा समय है, बेशक, यह सबसे अच्छा समय है कि इजरायल से पूछें कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई उन्नत संस्करण है।”

उन्होंने कहा, “पिछली डील 2 अरब डॉलर की थी। भारत इस बार बेहतर कर सकता है। अगर हमें 2024 के चुनावों से पहले और अधिक अच्छे स्पाइवेयर मिलते हैं, तो हम उन्हें 4 अरब डॉलर भी दे सकते हैं।”

पेगासस पर एक अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन में नए खुलासे के बाद, कांग्रेस ने शनिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी सरकार पूरी घटना में शामिल थी और प्रतिद्वंद्वियों पर ‘देशद्रोह का कार्य’ किया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि जासूसी एक ‘देशद्रोह का कार्य’ था।

Share:

  • झारखंड में नक्सलियों की साजिश हुई नाकाम, केन बम से पुलिस बल को उड़ाने का बनाया था प्लान

    Sun Jan 30 , 2022
    डेस्क: झारखंड में रविवार को सीआरपीएफ और धनबाद पुलिस ने नक्सलियों (Naxalite Attack) की साजिश को नाकाम कर दिया. नक्सलियों ने धनबाद जिले के नक्सली प्रभावित इलाके में पुलिस बल (Jharkhand Police) और सीआरपीएफ (CRPF) की टीम को केन बम से उड़ाने की साजिश रची थी, लेकिन उसे विफल कर दिया गया. जिले के घोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved