
इन्दौर (Indore)। चिकित्सक नगर (doctor town) से तुलसी नगर के बीच सडक़ किनारे फिर सब्जी मंडी लगने से रहवासियों (residents) की फजीहत हो रही है। कई बार सब्जी खरीदने वाले सडक़ पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बनती है। कुछ दिनों पहले निगम की टीमों ने वहां से मंडी और कब्जे हटाने की कार्रवाई की थी।
सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडियों के मामले में निगम ने पूर्व में अभियान चलाया था और कई स्थानों पर लगने वाली मंडियों को हटाकर अन्य स्थानों पर शिफ्ट कराया था। कुछ जगह मंडियां हट गई थीं, लेकिन राजमोहल्ला, कांच मंदिर रोड पर अभी भी मंडियां यथावत लग रही हैं, वहीं दूसरी ओर चिकित्सक नगर से तुलसी नगर के बीच फिर से सडक़ किनारे मंडी लगने लगी हैं। दूसरी ओर सडक़ के कुछ निर्माण कार्य के चलते बीते कई दिनों से सडक़ पर डिवाइडर लगाकर एक लेन बंद कर दी गई थी। क्षेत्रीय रहवासियों ने निगम अफसरों को सडक़ किनारे लग रही मंडी की शिकायत की है, वहीं सडक़ के आसपास के हिस्सों में कब्जे और निर्माण भी हो रहे हैं, जिसके कारण दिक्कतें औैर बढ़ रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved