
आज के डिजिटल युग (digital age) में, लोगों द्वारा अपनी समस्याओं (problems) के समाधान के लिए ऑनलाइन ज्योतिषियों (online astrology) और भविष्यवक्ताओं की ओर रुख कर रहे हैं। साइबर अपराधी इस विश्वास का फायदा उठाकर, लोगों की छोटी-छोटी गलतियों के कारण ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
अतः इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए-
* किसी भी अनजान ऑनलाइन ज्योतिषी को अपनी गोपनीय व बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
* अत्यधिक डराने वाली बातों या ‘चमत्कारी समाधान’ के दावों पर भरोसा न करें।
* किसी भी अनजान ऐप को ज्योतिष के नाम पर डाउनलोड करने से बचें।
* बिना जांच-पड़ताल किए किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में ‘पूजा’ या ‘अनुष्ठान’ के लिए पैसे ट्रांसफर न करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved