img-fluid

बीएफआई के कार्यकारी-निदेशक राजकुमार सचेती का कोरोना से निधन

May 04, 2021

 

नई दिल्ली। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के कार्यकारी-निदेशक राजकुमार सचेती (Rajkumar Sacheti) का निधन हो गया है। वह कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित थे। बीएफआई के कार्यकारी-निदेशक होने के साथ, सचेती आईओए के एसोसिएट संयुक्त सचिव और मेघालय नेशनल गेम्स जीटीसीसी के अध्यक्ष थे।

आईओए (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”आईओए एसोसिएट संयुक्त सचिव और मेघालय नेशनल गेम्स जीटीसीसी के अध्यक्ष, बीएफआई के कार्यकारी निदेशक और प्रिय मित्र, राज कुमार सचेती के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। भारतीय खेल बिरादरी के एक अनुभवी सदस्य, सचेती एक उत्साही और सक्षम खेल प्रशासक थे। बॉक्सिंग के खेल में उनके योगदान, भारत में ओलंपिक और राष्ट्रमंडल आंदोलन को याद हमेशा किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा,”आईओए परिवार और खुद की ओर से, मैं उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता हूं। हमारे विचार और प्रार्थनाएँ इस कठिन समय में उनके साथ हैं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। विनम्र श्रद्धांजलि।”

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर सचेती के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,57,229 नए कोविड मामले आये हैं और 3449 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 34,47,133 सक्रिय मामले हैं।

Share:

  • श्मशान में अंतिम संस्कार कर रही बहन का सौतेले भाई ने गला दबाया

    Tue May 4 , 2021
    इंदौर। कोरोना से एक शख्स की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। अलग रह रही पत्नी उसके घर पहुंची और बेटी से विवाद किया। वहीं श्मशान में बेटा भी पहुंचा और अंतिम संस्कार कर रही सौतेली बहन का गला दबाकर उसे धमकाया। विजय नगर पुलिस ने बताया कि शिवानी पिता मानसिंह राजपूत निवासी रवि जागृति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved