img-fluid

क्‍या ‘भाभी जी घर पर हैं’ की नई ‘गोरी मेम’ भी छोड़ रही हैं शो! Neha Pendse ने बताया सच

May 24, 2021

नई दिल्ली । ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस शो की स्टारकास्ट को घर-घर पहचान मिली हुई है. हाल ही में शो की अनीता भाभी को नया रूप देकर एंट्री करवाई गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि नई अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने भी शो को अलविदा कह दिया है.

नेहा ने दिया जवाब
बीते कुछ समय से नेहा पेंडसे (Neha Pendse) शो में दिखाई नहीं दे रही हैं. जिसके बाद कई फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है. नेहा ने अब इन उठ रही अफवाहों को लेकर बयान दिया है.


‘जल्द वापस आउंगी’
एक्ट्रेस ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे इस अफवाह को सुनने के बाद बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है, क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई. एक्ट्रेस का कहना है कि ये एपिसोड पुराने थे और उनके शूट के दौरान मैं नहीं थी.जब लोगों ने मुझे नहीं देखा शो में तो उन्होंने मुझसे मैसेज किए, जिसके बाद मुझे उन्हें समझाना पड़ा कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी.

‘लोगों ने मेरी तुलना की’
एक्ट्रेस ने कहा कि इस वक्त शूटिंग करना जोखिम से भरा है लेकिन मैं शूटिंग के लिए उत्साहित भी हूं. हम शो की शूटिंग एक सुरक्षित लोकेशन में करेंगे और उन कलाकारों के साथ करेंगे जिनका कोविड 19 टेस्ट निगेटिव होगा. इसके साथ ही नेहा ने कहा है कि शुरू में लोगों ने मेरी तुलना भी सौम्या से की थी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने मुझे स्वीकार कर लिया है. अब मैं भी इस रोल में पूरी तरह फिट हो गई हूं.

सूरत में हो रही शूटिंग
आपको बता दें कि मुंबई में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है जिस कारण से सीरियल्स की शूटिंग पर रोक है. ऐसे में ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की शूटिंग सूरत में हो रही है और पूरी कास्ट और क्रू के सदस्यों के लिए एक होटल में बायो बबल बनाया गया है जहां वो रहेंगे.

Share:

  • असम के पहाड़ी जिलों में मुठभेड़, आठ उग्रवादी ढेर

    Mon May 24 , 2021
    कार्बी आंग्लांग (असम) । असम के पहाड़ी (Hill of Assam) जिलों में से एक कार्बी आंग्लांग के नगालैंड सीमा से सटे मिसिबाइलंग इलाके में असम राइफल्स और असम पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) उग्रवादी संगठन के आठ हथियारबंद कैडरों को ढेर कर दिया। आतंकवादी गुट के मुख्य स्वयंभू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved