img-fluid

ड्रग्स तस्करों की ‘भाभी जी’, बिहार से लेकर झारखंड तक फैला रखा है नेटवर्क

June 24, 2025

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में एक महिला ड्रग तस्कर (Female Drug Smuggler) ने सरेंडर (Surrendered) कर दिया है. ड्रग पेडलर इस महिला को ‘भाभी जी’ (Bhabhi Ji) बुलाते हैं. वैसे इस महिला का असली नाम रूबी देवी (Ruby Devi) है. पुलिस के अनुसार, रूबी बिहार के सासाराम की रहने वाली है. हाल के दिनों में पुलिस ने जिन ड्रग तस्करों को अरेस्ट किया है, उनमें से कई ने ‘भाभी जी’ का नाम लिया है.

पुलिस के मुताबिक, रांची में अरेस्ट किए गए अधिकांश ड्रग्स तस्करों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे सासाराम से ‘भाभी जी’ के जरिए ब्राउन शुगर प्राप्त करते थे और उसे रांची में लाकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे रांची और सासाराम के बीच फैले ड्रग्स नेटवर्क की परतें खुलने लगी हैं.


डीएसपी के अनुसार, रांची पुलिस काफी समय से ‘भाभी जी’ की तलाश कर रही थी. जब उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रिमांड पर लिया. पूछताछ के दौरान रूबी देवी ने कई ऐसे नाम उजागर किए जो सासाराम से ड्रग्स लाकर रांची में बेचते थे. इन जानकारियों के आधार पर अब पुलिस ड्रग्स पेडलर्स के पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध तस्करी में केवल रूबी देवी ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार शामिल है. डीएसपी ने जानकारी दी कि उसके भाई पिंटू सहाय को पहले ही सासाराम से गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा उसका दूसरा भाई प्रिंस भी इस गोरखधंधे में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. भाभी जी के खिलाफ अब तक सुखदेव नगर थाने में छह मामले दर्ज हो चुके हैं, और पुलिस अन्य थानों से भी उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्र कर रही है. भाभी जी तस्करों की डिमांड पर तुरंत ड्रग उपलब्ध करा देती थी.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि रांची से कई लोग नियमित रूप से सासाराम जाकर ड्रग्स खरीदते थे और शहर में बेचते थे. अब पुलिस उन सभी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि इस नेटवर्क के जरिए न केवल मादक पदार्थों का कारोबार फल-फूल रहा था, बल्कि युवाओं का भविष्य भी बर्बाद हो रहा था. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस रैकेट को जड़ से खत्म करने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि रांची में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता मिलेगी.

Share:

  • मिडिल ईस्ट का एक और देश अमेरिका-इज़राइल के खिलाफ युद्ध में शामिल, ईरान को देगा समर्थन

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका और इजरायल (America and Israel) के खिलाफ जारी युद्ध (war) में अब ईरान (Iran) को मध्य पूर्व से एक और देश का खुला समर्थन मिला है। यमन ने आधिकारिक तौर पर इस युद्ध में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved