img-fluid

पंजाब में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है भगवंत मान सरकार ने – अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल

July 02, 2025


मोहाली । अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल (Akali leader Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने पंजाब में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है (Has imposed Undeclared Emergency) । सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मोहाली जाने वाले कुछ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया ।


सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “भगवंत मान ने पंजाब में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से झूठे मामले में फंसाए गए बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए आज मोहाली जा रहे अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही हिरासत में लिया गया और यहां तक ​​कि सभी प्रमुख सड़कों पर नाके लगाकर उन्हें रोका गया । इस तरह की दमनकारी हरकतें कायरता की निशानी हैं।”

अकाली दल के नेता ने आगे लिखा, “यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी नेता मजीठिया के लिए उमड़ रहे समर्थन से घबरा गए हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अकाली दल और उसके कार्यकर्ता इस तरह की दमनकारी हरकतों से नहीं डरेंगे। पहले भी अकालियों ने जन आंदोलनों के जरिए दमन का मुकाबला किया है। अब भी हम पंजाबियों के समर्थन से भ्रष्ट और तानाशाही आम आदमी पार्टी सरकार को करारा सबक सिखाएंगे।”

बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाना है। पूर्व मंत्री मजीठिया की 26 जून को गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद उनको 2 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया था। फिलहाल मजीठिया की रिमांड खत्म हो रही है और ऐसे में उनकी कोर्ट में पेशी होनी है। इसी बीच अपना समर्थन देने के लिए अकाली दल के नेता मोहाली के लिए निकल रहे थे। अकाली दल के कार्यकर्ताओं को फिलहाल मोहाली जाने की इजाजत नहीं दी गई।

Share:

  • हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश के कारण मची भारी तबाही

    Wed Jul 2 , 2025
    शिमला । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) बादल फटने और भारी बारिश (Cloudburst and Heavy Rains) के कारण भारी तबाही मची (Cause massive Destruction) । राज्य के अलग-अलग इलाकों में बादल फटने और बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुई हैं। अचानक आई बाढ़ के बाद पिछले 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved