img-fluid

राज्य के सभी निजी स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने के आदेश दिए भगवंत मान ने

March 30, 2022


चड़ीगढ़। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्य के सभी निजी स्कूलों (All Private Schools in the State) को इस सेमेस्टर में फीस नहीं बढ़ाने (Not to Increase Fees) के आदेश दिए हैं (Ordered), यह तत्काल प्रभाव से लागू हो भी हो गया है। ऐसे में इस सेमेस्टर कोई प्राइवेट स्कूल अपनी प्रवेश फीस नहीं बढ़ा सकता है।


पंजाब सरकार के दूसरे फैसले में प्राइवेट स्कूलों के किसी एक दुकान से ही अभिभावकों को यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए कहने पर रोक लगा दी गई   है। भगवंत मान ने कहा है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों पर किसी खास दुकान से ही यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कह सकता है। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे, अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से जाकर सामान खरीद सकेंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद इसी महीने, 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद उनकी ओर से कई बड़े ऐलान किए जा चुके हैं। हाल ही में पंजाब सीएम भगवंत मान ने वॉट्सऐप नंबर 9501 200 200 भी जारी किया है। इस नंबर पर फोटो, ऑडियो, वीडियो भेजकर लोग सीधे सीएम से भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं। भगवंत मान ने इस नंबर को लेकर कहा है कि नंबर पर जो भी शिकायत मिलेगी, उसकी जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • केंद्र ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) ने केंद्र सरकार (Central Govt.) के कर्मचारियों (Employees) के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी (Increase) को मंजूरी दे दी है (Approves), जो एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी। केंद्र ने कहा, “यह वृद्धि स्वीकृत नियम के अनुसार है, जो सातवें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved