
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Government) ने कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है. भजनलाल सरकार अब उन कर्मचारियों को पदोन्नति में 2 साल की छूट देगी जिन्होंने बीते बरसों में पदोन्नति (Promotion) का लाभ नहीं लिया है. इसके साथ ही भजनलाल सरकार ने अनुकम्पा नियुक्तियों (Compassionate Appointments) में शिथिलता देने का फैसला लिया है. ये अहम फैसले आज हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए हैं. बैठक में कर्मचारियों के हितों में कई फैसलों पर मुहर लगाई गई है. इन फैसलों में ओसियां के कॉलेज का नाम शहीद गोरखनाथ महाविद्यालय के नाम से किया जाना भी शामिल है.
कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कानून मंत्री जोगाराम पटेल और मंत्री सुमित गोदारा ने मीडिया को बताया कि सरकार ने कर्मचारियों के हित में कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि प्रमोशन में 2 साल की यह छूट साल 2025-26 के लिए दी जाएगी. इसके साथ पूर्ण दिव्यांग कर्मचारी के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का बड़ा फैसला लिया गया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का दायरा भी बढ़ाया गया है. अब आयोग में 7 की बजाय 10 सदस्य होंगे. इसके अलावा राजस्थान टाउनशिप पॉलिस 2024 के लिए मंत्री मंडल समिति का गठन किया गया है. ये टॉउनशीप पब्लिक के हित में होगी. अब राज्य स्तरीय निगरानी समिति की देखरेख में आगामी नई आवासीय योजनाएं विकसित की जाएंगी. नगरीय विकास और मेडिकल ट्यूरिजम को बढ़ावा देने के लिए भी कई अहम निर्णय लिए गए हैं.
आरपीएससी सदस्यों की संख्या बढ़ाने को लेकर मंत्री पटेल ने कहा कि आयोग पर लगातार बढ़ते कार्यभार और परीक्षाओं की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे नियुक्ति प्रक्रियाओं को और अधिक सुचारु और समयबद्ध बनाया जा सकेगा. सरकार का मानना है कि अतिरिक्त सदस्यों की नियुक्ति से न केवल आयोग की निर्णय क्षमता में इजाफा होगा, बल्कि लंबित प्रक्रियाओं का निपटारा भी तेजी से हो सकेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved