img-fluid

अभिनव नगर भी अवैध, कालोनाइजरों पर FIR

January 07, 2023

प्लाट बेचने वालों के नाम की जांच जारी नगर निगम ने कराई कार्रवाई
इन्दौर।  भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan Area) में एक अवैध कॉलोनी (Illegal Colony) काटने के मामले में नगर निगम (Municipal Corporation) अधिकारी की शिकायत पर पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। भवन अधिकारी (Building Officer) प्रभात तिवारी झोन क्रमांक 18 कि शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।


बताया जा रहा है कि चितावद में अवैध रूप से खसरा क्रमांक 97/ 8 /2 पर अभिनव नगर नाम की कॉलोनी काटकर लोगों को प्लाट बेचे गए। जिसमें नगर निगम द्वारा तय नियमों का पालन नही किया गया। प्लाट खरीदने वाले यहां मकान भी बना रहे है। उनके साथ भी कॉलोनाइजरों ने धोखाधड़ी की। जमीन की रजीस्ट्री हरिओम पिता रामबाबू, चंद्रकांता पति हरिओम शर्मा दोनों निवासी खातीवाला टैंक, संजना पति कैलाश चंद्र निवासी जानकी नगर, सरिता पति ज्ञानचंद कटारिया निवासी जानकी नगर और सतिश जायसवाल निवासी पालदा नाका नेमावर रोड का नाम अंकित है। जिसके चलते इन्हें आरोपी बनाया गया है। यह बात सामने आ रही है कि जिन्होंने कॉलोनी काटी और लोगों से लाखों रुपए लिए वे पर्दे के पीछे है। वो भी आने वाले दिनों में बेनकाब होंगे।

Share:

  • रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर से एक दर्जन दुकानें हटाईं

    Sat Jan 7 , 2023
    समीप के खाली पड़े स्थान पर आवंटित की जगह, अब नहीं लगेंगी बाहर दुकानें इन्दौर। रणजीत हनुमान मंदिर के बाहर लगी एक दर्जन से ज्यादा फूलमाला और प्रसाद की दुकानें कल दोपहर में निगम की रिमूवल टीम ने हटा दीं। दुकानदारों को समीप का खाली पड़ा स्थान आवंटित किया गया है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved