img-fluid

भारत बंद का आह्वान, सड़कों पर होंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी; बैंकिंग समेत कई सेवाएं होंगी ठप

July 08, 2025

नई दिल्ली: देश में 9 जुलाई (बुधवार) को एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन (Protest) होने जा रहा है. 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी (Employee) और मजदूर (Labor) केंद्र सरकार (Central Government) की नीतियों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) में हिस्सा लेंगे. इनका आरोप है कि सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉरपोरेट परस्त हैं. इस हड़ताल से देशभर में व्यापक (Comprehensive) असर पड़ने की आशंका है. आर्थिक नुकसान के साथ-साथ, कई प्रमुख सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने किया है. इन यूनियनों का कहना है कि सरकार श्रम कानूनों में बदलाव से लेकर सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण तक ऐसे कई कदम उठा रही है जो मजदूर वर्ग के हितों के खिलाफ हैं. बैंकिंग और बीमा, पोस्टल और कोयला खनन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, सरकारी निर्माण परियोजनाएं, राज्य परिवहन सेवाएं (कई राज्यों में) इन सेक्टरों में कामकाज ठप होने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.


इस बार संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और कृषि श्रमिक यूनियनों के संयुक्त मंच ने भी हड़ताल को समर्थन देने का फैसला किया है. इसके तहत ग्रामीण भारत में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और रोड जाम की तैयारी की जा रही है. हड़ताल का असर बैंकिंग, डाक विभाग, कोयला खनन, सार्वजनिक परिवहन और फैक्ट्रियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है. कई राज्यों में राज्य परिवहन सेवाएं ठप रहने की आशंका जताई गई है.

एआईटीयूसी की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे. ग्रामीण मजदूर और किसान भी अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन करेंगे.”

एचएमएस के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, “बैंक, डाक, कोयला खनन और कई उत्पादन इकाइयों में कामकाज ठप रह सकता है. यह हड़ताल सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश है.”

Share:

  • KTR का बड़ा हमला, कहा- '670 किसानों ने की आत्महत्या, 18 महीनों में कांग्रेस के...'

    Tue Jul 8 , 2025
    डेस्क: तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस सरकार (Congress Goverment) के खिलाफ भारत राष्ट्र समिति (Bhaarat Raashtr Samiti) ने हमला बोला है. BRS नेता केटीआर (Leader KTR) ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) पर किसानों (Farmers) और युवाओं (Youth) के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. केटीआर ने दावा किया कि पिछले 18 महीनों में कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved