
जबलपुर। तीन काले कानून वापस लेने संयुक्त किसान मोर्चा द्धारा किये गये भारत बंद का आह्वान शहर में पूरी तरह सफल नहीं रहा, दरअसल कहीं-कहीं की कुछ दुकानें बंद रहीं तो वहीं अधिकांश दुकानें गुलजार नजर आई। आज सोमवार 27 सितंबर को बंद के किये गये आह्वान के बावजूद लोगों ने सुबह से ही अपनी दुकानें खोल ली, रोजाना की तरह बाजार गुलजार नजर आये। व्यापारियों का स्पष्ट कहना है कि कोरोना व लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है अब तो वह एक दिन भी अपनी दुकान बंद नहीं कर सकते।
सीजनी त्यौहार की भी दिखी चमक
सावन के बाद पडऩे वाले तीज त्यौहार को लेकर मार्केट में रौनक नजर आई। कल महालक्ष्मी पर्व होने पर छोटे दुकानदारों चौक चौराहो पर हाथी प्रतिमा व फूल मालाओं सहित अन्य फल फूल की दुकाने सजा ली है। जिसमें ग्राहक भी पूजन-सामग्री खरीदने आतुर नजर आये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved