
नई दिल्ली। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ब्राजील (Brazil) की प्रीसीसा मेडिकामेंटोस (Precisa Medicamentos) के साथ वैक्सीन (Vaccine) बेचने के लिए बनाए गए अपने मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (Memorandum of Understanding) को खत्म कर दिया है. कंपनी ने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है. भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने शुक्रवार को जारी किए एक बयान में कहा कि वह कोवैक्सीन (covaccine) के इस्तेमाल के लिए सभी जरूरी अप्रूवल्स को पाने के लिए ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक अविंसा (Brazilian health regulator Avinsa) के साथ काम करना जारी रखेगी.
(Brazil) में प्रीसीसा मेडिकामेंटोस (Precisa Medicamentos) के जरिए से कोवैक्सीन की दो करोड़ डोज खरीदने के ब्राजील की सरकार की कोशिशों को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगे थे. शुक्रवार को यह मामला लोकसभा में भी उठा था. वहीं, पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की खरीद में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved