img-fluid

वैक्सीन डील आरोप लगने के बाद भारत बायोटेक ने ब्राजील की कंपनी के साथ खत्म किया समझौता

July 24, 2021

नई दिल्ली। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ब्राजील (Brazil) की प्रीसीसा मेडिकामेंटोस (Precisa Medicamentos) के साथ वैक्सीन (Vaccine) बेचने के लिए बनाए गए अपने मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (Memorandum of Understanding) को खत्म कर दिया है. कंपनी ने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है. भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने शुक्रवार को जारी किए एक बयान में कहा कि वह कोवैक्सीन (covaccine) के इस्तेमाल के लिए सभी जरूरी अप्रूवल्स को पाने के लिए ब्राजील के स्वास्थ्य नियामक अविंसा (Brazilian health regulator Avinsa) के साथ काम करना जारी रखेगी.
(Brazil) में प्रीसीसा मेडिकामेंटोस (Precisa Medicamentos) के जरिए से कोवैक्सीन की दो करोड़ डोज खरीदने के ब्राजील की सरकार की कोशिशों को लेकर अनियमितताओं के आरोप लगे थे. शुक्रवार को यह मामला लोकसभा में भी उठा था. वहीं, पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की खरीद में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई दी थी.



ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा था कि उनकी सरकार ने कभी भी भारत बायोटेक को वैक्सीन के लिए भुगतान नहीं किया. ब्राजील को कोवैक्सीन की कोई भी डोज अब तक नहीं मिली तो ऐसे में भ्रष्टाचार होने का सवाल ही नहीं उठता है. ब्राजील में कोवैक्सीन को लेकर आरोप लगाया जा रहा था कि जब बाजार में फाइजर की सस्ती कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध हो तो फिर सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को खरीदने का समझौता क्यों किया? राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने वादा किया था कि यदि मामले में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो वे एक्शन लेंगे.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनियाभर की विभिन्न कंपनियों ने वैक्सीन बनाई है. भारत में इस साल जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू हो चुका है, जिसके बाद अब तक 40 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में सबसे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के ही इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी. हालांकि, दूसरी लहर में तबाही मचने के बाद कई अन्य वैक्सीन्स को भी मंजूरी मिल चुकी है या फिर मिलने वाली है.

Share:

  • उपलब्धि: Galaxy में तारों निर्माण बारीकी से ढूंढ़ निकाला, ऐसा पहले नहीं देखा गया था कभी

    Sat Jul 24 , 2021
    बंगलूरू। खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम (international team of astronomers) ने आकाशगंगा (galaxy) का गहन सर्वे कर तारों (Stars deep survey) का पहले कभी न देखा गया निर्माण बड़ी बारीकी से ढूंढ निकाला है। इसमें तारों के बनने और उनके खत्म होने की उस जटिल प्रक्रिया के संकेत मिले हैं, जिसकी ओर शोधकर्ता हमेशा से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved