img-fluid

जबलपुर से पुरी-गंगासागर, काशी और अयोध्या के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन; जानें डीटेल्स

May 08, 2024

जबलपुर: गर्मी की छुट्टियों (summer holidays) में तीर्थ यात्रा (Pilgrimage) का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं (devotees) के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है.

यह ट्रेन 23 जून 2024 को जबलपुर स्टेशन (Jabalpur) से पुरी, गंगासागर, काशी और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना होगी. रेलवे द्वारा बताया गया है कि यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी.

इन स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. कुल 9 रातें और 10 दिन की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.


आईआरसीटीसी ने इस यात्रा का पैकेज भी जारी कर दिया है. इसके लिए यात्रियों को इकॉनामी श्रेणी के लिए महज 17,100 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैण्डर्ड श्रेणी के लिए 27,550 रुपये प्रति व्यक्ति और कम्फर्ट श्रेणी के लिए 36,250 रुपये का खर्च उठाना होगा.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.

पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है. इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय के नीचे लिखे फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है.

  • जबलपुर : 0761-2998807, 9321901832, 9987931729
  • भोपाल : 8287931729, 9321901861, 9321901862
  • इंदौर : 0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866

Share:

  • कांग्रेस के शहजादे बताएं अडाणी और अंबानी से कितना माल मिला ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Wed May 8 , 2024
    करीमनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे बताएं (Congress Prince should tell) अडाणी और अंबानी से (From Adani and Ambani) कितना माल मिला (How much Wealth they Got) ? तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved