img-fluid

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

August 16, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee’s Life) राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था (Was Dedicated to the unflinching service of the Nation) । उन्होंने यह भी कहा कि उनके विचार और आदर्श भारत की प्रगति यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे ।


पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थिति ‘सदैव अटल’ स्थल पहुंचे। उन्होंने अटल जी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सदैव अटल में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका जीवन राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था। उनके विचार और आदर्श भारत की प्रगति यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को याद करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को ‘सदैव अटल’ स्थल पर श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल हुए। सभी नेताओं ने पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे थे।

इस बार अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। जनता के बीच प्रसिद्ध अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। वे तीन बार प्रधानमंत्री बने। अटल बिहारी वाजपेयी 16 से 31 मार्च, 1996 तक और फिर 19 मार्च, 1998 से 13 मई, 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

Share:

  • ट्रंप-पुतिन की बैठक के बाद जेलेंस्की के सपोर्ट में उतरा यूरोपियन यूनियन, की ये बड़ी मांगे

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्ली: अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात के बाद यूरोपियन यूनियन के देशों का बड़ा बयान सामने आया है. यूरोपियन यूनियन के नेताओं ने यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का ऐलान किया है. यह मांग की गई है कि यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी मिले. बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved