img-fluid

भारतवंशी ने खेती के लिए छोड़ी इन्फोसिस की नौकरी, अब जापान में उगा रहे बैंगन

April 28, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। आईटी कंपनी इन्फोसिस (IT company Infosys) में काम करने वाले एक भारतवंशी ने खेती करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ (quit his job to do farming) दी। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रहने वाले वेंकटस्वामी विग्नेश (Venkataswamy Vignesh) (27) का परिवार तमिलनाडु में खेती से जुड़ा हुआ था। इसके चलते उनकी रुचि अपनी नौकरी से हटकर खेती की तरफ बढ़ रही थी।


विग्नेश के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान खेती में उसकी दिलचस्पी बढ़ी। इसी बीच विग्नेश को चेन्नई के एक इंस्टीट्यूट के बारे में पता चला जो जापानी भाषा और जापानी संस्कृति के बारे में सिखाते हैं। विग्नेश ने यहां से बैंगन की खेती सीखने के लिए छह महीने का कोर्स किया। इसके बाद जापान जाकर एक किसान के तौर पर नौकरी करने लगा।

विग्नेश के मुताबिक, उसकी आय अब इंफोसिस में मिलने वाली आय की दोगुनी हो गई है। इसके साथ ही उसके रहने का खर्चा भी जापान की कंपनी ही देखती है। ऐसे में उसे इसका दोहरा लाभ मिल रहा है। विग्नेश का कहना है कि जापान में कृषि योग्य भूमि कम होने की वजह से बहुत आधुनिक तरीके से खेती होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विग्नेश जापान में बैंगन के एक खेत का प्रबंधन करते हैं।

Share:

  • ढेर सारी छुट्टियां लेकर आ रहा है मई का महीना, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

    Fri Apr 28 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मई (May 2023) का महीना ढेर सारी छुट्टियां (lots of holidays) लेकर आ रहा है। आने वाले महीने में अलग-अलग शहरों में कुल 11 दिनों तक बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। अगर आपका बैंकों से संबंधित कोई काम (Any work related to banks) अगले महीने है तो बैंक छुट्टियों के कैलेंडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved