
वाशिंगटन । अमेरिका में भारतीय व भारतवंशियों का प्रशासन व कंपनियों में प्रमुख पदों पर होना व अहम फैसलों में बड़ी भूमिका निभाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर है कि महाशक्ति देश के राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बंद करने में भी एक भारतवंशी युवती की भूमिका है। दरअसल विजया गाडे (Bharatvanshi Vijaya Gade) ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड करने का निर्णय लिया है।
विजया माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट ट्विटर की कानूनी व नीतिगत टीम की प्रमुख हैं। यही टीम ट्विटर के कायदे-कानून तय करती है। इसी टीम ने अमेरिकी संसद पर भीड़ के हमले के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट बंद किया।
विजया गाडे ट्विटर की शक्तिशाली अधिकारी हैं। वह पर्दे के पीछे रहकर नीतियां बनाकर उनका पालन कराती हैं। हालांकि इस फैसले के कारण विजया अब ट्रंप समर्थकों के निशाने पर हैं। 45 साल की विजया ने गत शुक्रवार को ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का एलान किया था। यह कदम इस आशंका के कारण उठाया गया है कि ट्रंप अपने पोस्ट के जरिए और हिंसा फैला सकते हैं।
भारत में पैदा हुई, टेक्सास में पली-बढ़ीं
विजया का जन्म भारत में हुआ है और पिता चूंकि मैक्सिको की एक रिफाइनरी में केमिकल इंजीनियर थे, इसलिए वह उनके साथ वहां चली गई। विजया की पढ़ाई टेक्सास में हुई। विजया ने बाद में न्यूयाॅर्क लाॅ स्कूल से कानून की पढ़ाई की। 2011 से वह इस सोशल मीडिया साइट में कार्यरत हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved