img-fluid

भारती सिंह को बेटे गोले में दिखी शैतानी हरकत तो जलाई लबूबू डॉल, हर्ष लिम्बाचिया ने बताया अंधविश्वासी

August 03, 2025

मुंबई। टीवी शो की कॉमेडियन भारती सिंह सोशल (Bharti Singh Social) मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह यूट्यूब डेली लाइफ के व्लॉग भी शेयर करती हैं। लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने अपने बेटे की लबूबू डॉल जलाकर खाक कर दी। 17:28 मिनट के वीडियो में कॉमेडियन ने अपने बेटी की नैनी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया और इसके पीछे की वजह भी बताई। वहीं उनके पति और राइटर हर्ष लिम्बाचिया ये सब देखकर हैरान रह गए। व्लॉग देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया है।


भारती सिंह ने दो हफ्ते पहले ही लबूबू डॉल के आने का वीडियो बनाया था। हालांकि 2 अगस्त के वीडियो में उन्होंने इसे जला दिया क्योंकि उनका कहना है कि इसके आने के बाद से उनका बेटा ज्यादा शरारती हो गया था। उन्होंने शुरुआत में बेटे गोला से कहा कि वह लबूबू को जला देंगी, तोड़ देंगी। जिस पर हर्ष के राजकुमार ने कहा कि वह ऐसा न करें क्योंकि लबूबू उनका फ्रेंड है। भारती ने उसे बताया कि वह गुड़िया शैतान है।

भारती सिंह ने गोले से कहा कि लबूबू उसके दिमाग में शरारते डालता है। उसके जलाने के बाद वो खत्म हो जाएगी। भारती ने बेटे की हरकतें देखकर कहा, ‘अब मुझे लबूबू जलाना ही पड़ेगा। भाई ये जब से आया है ना, इसमें (गोले) पेशेंस ही नहीं रहा। इतना चिल्लाता है, ये वो…। चीजें तोड़ता है तो मतलब सब लोग बोलते हैं कि यही शैतान है। उस दिन जैस्मीन ने भी इसे शैतान बताया। मझे नहीं पता उसकी वाइब्स ऐसी हैं। बहुत से लोगों ने मुझे बोला है यार। मेरी बहन भी बहुत डरती है। उसके घर लेकेर गई तो बोली क्यों लेकर आई ये सब। इसलिए जला ही देते हैं इसको।’

भारती सिंह ने लबूबू जलाया
भारती सिंह ने हर्ष को बताया कि आज वह इस डॉल को जलाएंगी क्योंकि जब से ये आया है, गोला बहुत शरारती हो गया है तो उनके पति माथा पीट लेते हैं और कहते हैं, ‘कैसी अंधविश्वासी है यार।’ तो भारती ने कहा कि उन्हें सबने बोला है। जैस्मीन ने भी कहा है। फिर वह रूपा दीदी को बुलाती हैं और लाइटर-माचिस मांगती हैं। हर्ष उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। गोला भी मना करते हैं लेकिन वह नहीं सुनतीं। फिर वह उसे पेपर में लपेटकर जला देती हैं। फिर कहती हैं, ‘बुरई की हार और सच्चाई की जीत। इसने गोले को बदतमीज बना दिया था। वह शैतान बन गया था।’

भारती सिंह को लबूबू जलाने के बाद पछतावा
भारती सिंह को जलाने के बाद पछतावा भी हुआ कि उनके पैसे खराब हो गए। हालांकि इस दौरान ये भी वह कहती रहीं कि सबने उन्हें बोला था कि ये क्या है और क्यों है। ये शैतान है। इसे काट दो, फेंक दो या जला दो। उन्होंने कहा कि अब वह ये देखेंगी कि जब गोला दूसरे दिन उठेगा तो शरारतें करता है या नहीं। लेकिन हर्ष उनकी बातों से सहमत नहीं दिखे।

Share:

  • छत्तीसगढ़ : आवारा कुत्ते का जूठा मिड-डे मील बच्चों को परोसा, 78 छात्रों को लगे एंटी-रेबीज इंजेक्शन

    Sun Aug 3 , 2025
    बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Balodabazar) में स्थित सरकारी स्कूल के मिड-डे मील (mid-day meal) को आवारा कुत्ते (dog) ने दूषित कर दिया. इसके बाद वही भोजन बच्चों को परोस दिया गया. जब इस बात का खुलासा हुआ तो एहतियातन 78 छात्रों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved