img-fluid

भारती सिंह के 7.78 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, बोली 40% कमाई यूट्यूब से होती है

August 21, 2025

मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी इनकम पर बात की। दरअसल, टीवी (TB) पर अपनी होस्टिंग और मस्ती से लोगों का दिल जीतने के बाद अब वह डिजिटल दुनिया में भी झंडा गाड़ रही हैं। वह 2 यूट्यूब चैनल चला रही हैं। एक के 7.78 मिलियन और दूसरे के 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

राज शमानी से बातचीत में भारती ने बताया, “मेरी 60% कमाई टीवी से आती है और 40% यूट्यूब से। मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ था कि माइक साफ करने जैसा वीडियो डालने पर भी पैसे मिल सकते हैं।” उन्होंने कहा, फर्क सिर्फ इतना है कि जितना टीवी से वो एक दिन में कमाती हैं, उतना यूट्यूब से महीने में आता है।



भारती ने यूट्यूब से हो रही कमाई का क्रेडिट अपने पति हर्ष लिम्बाचिया को दिया। उन्होंने बताया कि हर्ष ने ही उन्हें समझाया था कि टीवी हमेशा नहीं चलेगा इसलिए यूट्यूब पर भी ध्यान देना चाहिए। भारती बोलीं, “पहले तो मुझे यूट्यूब समझ नहीं आ रहा था। लेकिन फिर, मुझे इसमें मजा आने लगा और फिर, मैं पैसे कमाने लगी, जो और भी बेहतर था। मैंने एक बात सीखी है, अगर आप समर्पित और मेहनती हैं, तो यूट्यूब भी आपके प्रति उतना ही समर्पित होगा।”

भारती कहती हैं, “बिजनेस क्लास में सफर करती हूं, पांच सितारा होटल में रहती हूं, लेकिन खाना तो हाथ से ही खाती हूं। मैं वही पुरानी भारती हूं। आज भी अमृतसर जाने का मन करता है, बस मुंबई की व्यस्तता रोक लेती है।”

Share:

  • MP: रायसेन में बिजली चोरी का अनोखा मामला, ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगाकर खुद जोड़ लिए कनेक्शन...

    Thu Aug 21 , 2025
    रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen district) में बिजली चोरी (Electricity theft) का एक अनोखा ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने न सिर्फ अवैध रूप से दो ट्रांसफार्मर (Transformer) लगाए, बल्कि बिना अनुमति के बिजली लाइन बिछाकर कनेक्शन भी जोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved