मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी इनकम पर बात की। दरअसल, टीवी (TB) पर अपनी होस्टिंग और मस्ती से लोगों का दिल जीतने के बाद अब वह डिजिटल दुनिया में भी झंडा गाड़ रही हैं। वह 2 यूट्यूब चैनल चला रही हैं। एक के 7.78 मिलियन और दूसरे के 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
राज शमानी से बातचीत में भारती ने बताया, “मेरी 60% कमाई टीवी से आती है और 40% यूट्यूब से। मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ था कि माइक साफ करने जैसा वीडियो डालने पर भी पैसे मिल सकते हैं।” उन्होंने कहा, फर्क सिर्फ इतना है कि जितना टीवी से वो एक दिन में कमाती हैं, उतना यूट्यूब से महीने में आता है।
भारती कहती हैं, “बिजनेस क्लास में सफर करती हूं, पांच सितारा होटल में रहती हूं, लेकिन खाना तो हाथ से ही खाती हूं। मैं वही पुरानी भारती हूं। आज भी अमृतसर जाने का मन करता है, बस मुंबई की व्यस्तता रोक लेती है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved