img-fluid

पहलगाम आतंकी हमले पर फूट-फूटकर रोने लगीं भारती सिंह, बोलीं- अब डर लगने लगा है

May 01, 2025

मुंबई। कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले (Terrorist Attack in Pahalgam) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लोग बदले की आग में जल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने अपने नए व्लॉग में इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं। इतना ही नहीं, वह पहलगाम के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं।



क्या बोलीं भारती?
उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत दुखी हूं। मुझे नहीं पता कि कोई मेरे इमोशंस को समझ पाएगा या नहीं। मैं इंस्टाग्राम पर पहलगाम और जम्मू-कश्मीर के वीडियोज और पोस्ट देख रही हूं और परेशान हो रही हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं आपको कैसे बताऊं कि ये सब देखने के बाद मुझे कैसा लग रहा है। मैं फ्लाइट में बैठे-बैठे रो रही थी। मैं रात में भी दो-तीन बार उन दिल दहला देने वाले वीडियोज को याद करके रोई हूं। वे छोटे बच्चे… मैं इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहती।”

‘अब बहुत ज्यादा डर लगने लगा है’
भारती ने कहा, “जब हम छोटे थे तब हम हर साल वैष्णो देवी जाते थे। हम बड़ी उत्सुकता के साथ इस दिन का इंतजार करते थे। इसी तरह, भारत में हर मिडिल क्लास हर साल कहीं न कहीं की ट्रिप प्लान करता है। लेकिन अब बहुत ज्यादा डर लगने लगा है। मैं इस बात पर क्या बोलूं समझ ही नहीं आ रहा। बस इतना कहूंगी, कृपया शांति बनाए रखो।”

Share:

  • शनाया कपूर के साथ रोमांश करते दिखेंगे विक्रांत मैसी, फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस

    Thu May 1 , 2025
    मुंबई। नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ (‘Fabulous Life Vs Bollywood Wives’) की महीप कपूर आपको याद हैं? जी हां, संजय कपूर की वाइफ। उनकी बेटी शनाया कपूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon kee Gustaakhiyaan) की रिलीज डेट अनाउंस हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved