img-fluid

भारती सिंह की मां का खुलासा, मैं चाहती ही नहीं थी कि ये पैदा होए

July 08, 2025

मुंबई। कुकिंग बेस्ड रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (‘Laughter Chefs Season 2) हर हफ्ते लोगों की जिंदगियों में हंसी और स्वाद का तड़का लगाता है, लेकिन इस बार का एपिसोड कुछ अलग रहा। दरअसल, शो में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) का जन्मदिन मनाया गया। इस जश्न में शो की पूरी टीम के साथ-साथ भारती सिंह का परिवार भी शामिल हुआ। पहली बार भारती सिंह की मम्मी, सास और ससुर रिएलिटी शो का हिस्सा बने जिसे देखकर भारती की आंखें नम हो गईं और चेहरे पर मुस्कान आ गई।
कैसी हुई एपिसोड की शुरुआत?


एपिसोड की शुरुआत में शेफ हरपाल सिंह सोखी ने कंटेस्टेंट्स को आम पापड़ चाट और रोस्टेड आम पन्ना बनाने को कहा। इसके बाद भारती के इंडस्ट्री फ्रेंड्स जैसे कपिल शर्मा, जैस्मिन भसीन, चंदन प्रभाकर और कई अन्य ने वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सबसे इमोशनल पल तब आया, जब भारती की मां की एंट्री हुई।
भारती की मम्मी का खुलासा

राहुल ने भारती की मां पूछा कि जब वे भारती के साथ प्रेग्नेंट थीं, तब क्या खाती थीं? इस पर भारती की मां ने खुलकर बताया कि भारती उनकी तीसरी संतान थीं और उस वक्त हालात इतने मुश्किल थे कि वे चाहती ही नहीं थीं कि भारती पैदा हों। भारती की मम्मी बोलीं, “मैंने इसको अकेले पाला, बिना डॉक्टर और नर्स के पैदा किया।” इस पर कृष्णा अभिषेक ने माहौल को हल्का करने के लिए मजाक-मजाक में कहा, “डॉक्टर ने भी इनका स्वागत करने से मना कर दिया था!”
क्यों इमोशनल हुईं भारती?

एपिसोड के दौरान भारती ने कहा, “मैंने पहले भी बर्थडे सेलिब्रेट किए हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं। पूरी फैमिली, इंडस्ट्री के दोस्त, ऑन-स्क्रीन फैमिली और मेरा गोला—सब एक जगह, एक सेट पर! ये दिन मैं हमेशा याद रखूंगी। मेरे लिए खास खाना बना, पुराने दोस्तों से मिलना, लोगों को मेरी छोटी-छोटी बातें याद करते सुनना सब कुछ बहुत इमोशनल था। मैं हंस भी रही थी, रो भी रही थी और खुद को बहुत प्यार और खास महसूस कर रही थी।”

Share:

  • विपक्ष के आरोपों पर EC बोला- आरोप लगाने वाले खुद ही भ्रमित... ठीक से पढ़ लें आदेश

    Tue Jul 8 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) में चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर जारी मतदाता सूची (Voter list revision) के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि आरोप लगाने वाले खुद ही भ्रमित हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल (Chief Electoral Officer (CEO) Vinod Singh Gunjiyal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved