
डेस्क। भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह (Wife Jyoti Singh) ने काराकाट सीट (Caracata Seat) से निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) के तौर पर नामांकन दाखिल (Filing Nomination) किया है। पिछले दिनों पवन सिंह और पत्नी ज्योति का रिश्ता काफी चर्चा में रहा। ज्योति जी पवन सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए। पलटवार करते हुए पवन सिंह ने भी ज्योति के बारे में काफी कुछ कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved