img-fluid

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी गायक पवन सिंह

March 13, 2024


नई दिल्ली । भोजपुरी गायक पवन सिंह (Bhojpuri Singer Pawan Singh) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ेंगे (Will Contest) । भोजपुरी गायक पवन सिंह (जिन्हें भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा है) ने ट्वीट किया, “मैं लोगों से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा।


आज उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की. इसकी जानकारी पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी. भोजपुरी स्टार ने एक्स पर कहा, ‘मैं अपने समाज, जनता, जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी

इससे पहले पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। बता दें कि बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन तब उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस दौरान उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें पवन सिंह का भी नाम शामिल था।

Share:

  • मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई एमपी/एमएलए कोर्ट वाराणसी ने

    Wed Mar 13 , 2024
    वाराणसी । एमपी/एमएलए कोर्ट वाराणसी (MP/MLA Court Varanasi) ने मुख्तार अंसारी को (To Mukhtar Ansari) आजीवन कारावास की सजा सुनाई (Life Imprisonment) । उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को बुधवार को करीब 36 साल पुराने गाजीपुर के फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। मुख्तार अंसारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved