भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri industry) में रोजाना एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज (chhath song release) हो रहे हैं। इन गीतों को भोजपुरिया समाज के अलावा गैर भोजपुरी भाषियों का भी भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। भोजपुरी (bhojpuri industry) के सुपरसिंगर-एक्टर अभी अलग-अलग म्यूजिक कंपनियों से अपने छठ गीत रिलीज कर रहे हैं, जिनके व्यूज लाखों की संख्या में आ रहे हैं। इस बीच वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से सिंगर नेहा राज का नया सांग ‘उग हे सुरुज देव’ जारी किया गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
छठ ऐसा महापर्व है जिसमें उगते सूरज को और ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसा कुछ माही इस छठ गीत में कर रही हैं और गा रही हैं ‘उग हे सुरुज देव’। ये छठ गीत को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा एवं सुना जा सकता है। इसकी सिंगर नेहा राज हैं। इसका लेखन अर्जुन शर्मा ने किया है। मधुर संगीत शम्स जमील ने तैयार किया है। इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। डायरेक्शन की बात करें तो रवि पंडित ने इसका निर्देशन किया है और एडिट दीपक पंडित ने किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved