img-fluid

भोजपुरी गीत -‘उग हे सुरुज देव’ छठ गीत रिलीज

October 27, 2022

भोजपुरी इंडस्ट्री (bhojpuri industry) में रोजाना एक से बढ़कर एक छठ गीत रिलीज (chhath song release) हो रहे हैं। इन गीतों को भोजपुरिया समाज के अलावा गैर भोजपुरी भाषियों का भी भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। भोजपुरी (bhojpuri industry) के सुपरसिंगर-एक्टर अभी अलग-अलग म्यूजिक कंपनियों से अपने छठ गीत रिलीज कर रहे हैं, जिनके व्यूज लाखों की संख्या में आ रहे हैं। इस बीच वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से सिंगर नेहा राज का नया सांग ‘उग हे सुरुज देव’ जारी किया गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।



इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री सुपर हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया है। जिन्होंने ऐसे गाने में परफॉर्म करके अपने हॉट एंड बोल्ड छवि को तोड़ दिया है। उन्होंने इस सांग में अपनी सादगी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से दर्शकों की निगाह नहीं हटाती है।

छठ ऐसा महापर्व है जिसमें उगते सूरज को और ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसा कुछ माही इस छठ गीत में कर रही हैं और गा रही हैं ‘उग हे सुरुज देव’। ये छठ गीत को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा एवं सुना जा सकता है। इसकी सिंगर नेहा राज हैं। इसका लेखन अर्जुन शर्मा ने किया है। मधुर संगीत शम्स जमील ने तैयार किया है। इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। डायरेक्शन की बात करें तो रवि पंडित ने इसका निर्देशन किया है और एडिट दीपक पंडित ने किया है।

Share:

  • Birthday Special: उतार-चढ़ाव भरी रही Anuradha Paudwal की निजी जिंदगी

    Thu Oct 27 , 2022
    Birthday Special:गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की आवाज में वह जादू है, जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। 27 अक्टूबर, 1954 को जन्मी अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) को बचपन से ही संगीत में खास रुचि थी। अनुराधा (Anuradha Paudwal) ने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी (Amitabh […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved