
उज्जैन । फेमस सिंगर और रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज एक एलबम ‘सनकÓ के एक गाने पर बड़ा विवादों के घेरे में आ गया है। दरअसल बादशाह ने अपनी नई अल्बम सनक के गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग लिया है जिससे उज्जैन संत समाज और महाकाल मंदिर के पुजारी खासे नाराज हैं।
संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज, महामंडलेश्वर संत शैलेशानन्द महाराज, महाकाल मन्दिर के वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु भोलेनाथ के इस अपमान पर खासी नाराजगी जाहिर की है। फूहड़ गाने से भोलेनाथ का नाम हटाये बादशाह नहीं तो होगी एफआईआर और गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो उज्जैन में बादशाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। क्रांतिकारी संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज और महामंडलेश्वर संत शैलेशानंद सहित महाकाल के पुजारी महेश गुरु ने गीत का सख्त विरोध करते हुए कहा कि सिंगर बादशाह ने अपनी लोकप्रियता हासिल करने के लिए आस्था के साथ की खिलवाड़ किया है। सिंगर रैपर ने अपने गीत में भगवान भोलेनाथ जी के शब्द का उपयोग किया गया और उसी के आगे अश्लीलता की हद पार कर दी। आपने कहा ऐसा क्यों होता है हमेशा एक ही धर्म के देवी देवताओं पर टिप्पणी की की जाती है और इस सिंगर बादशाह ने तो अपनी लोकप्रियता हासिल करनी है इसलिए इसमें रैपर सांग में अश्लीलता की सारी हदे पार की गई हैं आखिर सेंसर बोर्ड क्यों चुप्पी साधे हुए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved