
महिदपुर। ग्राम इंदौख में गत दिवस 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नवीन पंचायत भवन निर्माण के भूमि पूजन के साथ ही 30 लाख रुपए से बने उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हुआ और कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत की। जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी ओम सोनी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदौख को 50 लाख की सौगात दिये जानेे पर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान थे।
अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मगनबाई सिसौदिया ने की। कार्यक्रम के आरंभ में ग्राम इंदौख सरपंच विष्णु ओमप्रकाश शर्मा, सचिव विजय शर्मा तथा ग्रामीणजनों के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक चौहान तथा अतिथियों का पुष्पमालाएं पहनाकर तथा साफा बांधकर स्वागत किया गया। उद्बोधन में विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामवासियों की मांग को पूरा करते हुए उपस्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के साथ ही नवीन पंचायत भवन के लिये भूमि पूजन का कार्यक्रम कर इस मांग को पूरा किया। इस अवसर पर शिवनारायण सूर्यवंशी, नारायण सिंह सिसौदिया, ओम शर्मा, सुनील जैन, ओमप्रकाश माली, अमरलाल परिहार आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved