
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रदेश को रेल कोच (Rail Coach) इकाई की बड़ी सौगात प्राप्त हो रही है. भारत अर्थ मूवर्स परियोजना (Bharat Earth Movers Project) द्वारा भोपाल के पास रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर भूमि पर 1800 करोड़ रूपए की लागत से ब्रह्मा प्रोजेक्ट (BEML Rail Hub for Manufacturing) स्थापित हो रहा है. इससे भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जैसे जिलों को लाभ होगा. इन जिलों के तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 1500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित हो रहे भोपाल क्षेत्र को इस परियोजना से बहुत लाभ होगा. यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे मेक इन इंडिया मिशन का हिस्सा है. यहां बनने वाले वंदे भारत-अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच से सम्पूर्ण भारतीय रेल व्यवस्था के नए युग का सूत्रपात होगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रेल कोच निर्माण सुविधा के लिए औबेदुल्लागंज में 10 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में होने वाले भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समत्व भवन में हई बैठक में यह विचार व्यक्त किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर बढ़ाने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए.
परियोजना का भूमिपूजन 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में होगा. कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, भारत अर्थ मूवर्स परियोजना के अध्यक्ष शांतनु राय शामिल होंगे. इस अवसर पर भारत अर्थ मूवर्स परियोजना पर केन्द्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित प्लांट का 3थी वॉक थ्रू और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे. कार्यक्रम में लगभग 10 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved