img-fluid

भोपालः मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का काम

August 22, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेशभर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की फटकार लगाई थी। इसके बाद भोपाल शहर में शनिवार से सभी सड़क निर्माण एजेंसियों ने द्रुतगति से सड़कों की मरम्मत का काम प्रारम्भ कर दिया है। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने सुबह से ही सड़क निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और तत्काल काम प्रारंभ करवाया।

कमिश्नर कियावत ने नगर निगम, लोक निर्माण, सीपीए आदि के इंजीनियर्स के साथ शहर में बारिश से जर्जर हुई सड़कों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता को पहली प्राथमिकता में रखे और कुछ भी गफलत होने पर ठेकेदार से पहले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य तत्काल प्रारम्भ किये जायें और लेट लतीफी की कोई गुंजाइश नही है। उन्होंने कार्य को पूरी गम्भीरता से उत्कृष्ट करवाने की हिदायत भी दी।


संभागायुक्त ने सभी एजेंसियों से सड़क के नाम, उस पर होने वाले निर्माण कार्य और समय-सीमा के मान से आज ही प्लान भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा नगर निगम आयुक्त वीएस कोलसानी भी उपस्थित थे। कोलसनी सहित अन्य अधिकारियों ने तत्काल प्रारंभ होने वाले कार्यों से अवगत कराया। संभागायुक्त कवींद्र कियावत के निर्देशानुसार शनिवार से ही विभिन्न निर्माण एजेंसी द्वारा शहर के मुख्य मार्गों तथा सड़कों के रखरखाव और पेंच वर्क का कार्य आरंभ कर दिया गया।

पीडब्ल्यूडी और सीपीए काम में जुटे
लोक लोक निर्माण विभाग और सीपीए द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के रखरखाव और पेंच वर्क का कार्य शनिवार की सुबह से ही प्रारंभ कर दिया गया है। लोक लोक निर्माण विभाग द्वारा करोँद् मंडी, कोलार रोड, ललिता नगर, हबीबगंज अंडर ब्रिज, गणेश मंदिर रोड, डी मार्ट कोलार रोड, भारत टॉकीज, लांबाखेड़ा से इस्लाम नगर सड़कों के रखरखाव में लगभग 6 किलोमीटर का पेच वर्क पूरा किया गया है।

इधर सीपीए द्वारा शाहपुरा, मनीषा मार्केट, आकृति इको सिटी तथा बंसल अस्पताल तक का लगभग 4 किलोमीटर तक का पेंच वर्क शुरू किया गया है। नगर निगम भी अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों का मरम्मत कार्य तेजी से कर रहा है। कलेक्टर ने एसडीएम को इन कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग के पहले चरण को बड़ी सफलता : BIS महानिदेशक

    Sun Aug 22 , 2021
    – जीजेसी 23 अगस्त को हड़ताल के अपने फैसले पर करे पुनर्विचार नई दिल्ली। सोने के आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग (Mandatory hallmarking of gold jewelery) के पहले चरण के क्रियान्वयन को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) (Bureau of Indian Standards (BIS)) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी (Director General Pramod Kumar Tiwari) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved