
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के भोपाल (Bhopal) के केकरिया गांव (Kekriya village) में भालू ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। हमले में जानवर ने बुजुर्ग की दोनों आंखें निकाल ली। जिससे आनन-फानन में अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। इधर सिंगरौली जिले में नदी में पानी पी रहे एक बुजुर्ग को मगरमच्छ खींच ले गया।
भोपाल के आदिवासी गांव केकरिया में भालू का आतंक देखने को मिला। जंगल से निकलकर गांव पहुंचे भालू ने छगन नाम के बुजुर्ग पर भयानक तरीके से हमला कर दिया। हमले में जानवर ने बुजुर्ग की दोनों आंखें नोंच ली और पेट भी खा गया। इस हमले में बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांवों में वन्य जीवों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। भालू के हमले की ताजा घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। घटना के बाद अन्य ग्रामीणों में डर बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से वन्य जीवों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved