
भोपाल। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) नई दिल्ली में गत दिवस साइबर क्राइम भोपाल की इन्वेस्टिगेशन संबंधी केस-स्टडी को सर्वश्रेष्ठ 10 केस-स्टडी में चुना गया। साइबर क्राइम भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्टेट साइबर नोडल ऑफिसर्स में साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल की क्रिप्टो करेंसी एप से धोखाधड़ी के प्रकरण की सफलता से की गई विवेचना को दिल्ली में किये गये प्रेजेंटेशन में एनसीआरबी ने द्वितीय स्थान प्रदान किया है।
साइबर पुलिस ने अपने प्रेजेंटेशन में दिखाया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान किस प्रकार से जापान के क्लाइंट के लिए इंदौर के पीयूष सिंह की कम्पनी ने मुख्यत: तीन प्रोडक्ट्स बनायें। इन प्रोडक्ट्स का उपयोग कर कोई भी उपयोगकर्ता अपना डिजिटल वालेट (अकाउंट) बना सकता है। इस डिजिटल वालेट में क्रिप्टो सम्पत्ति स्टोर कर सकता है और उन्हें निवेश कर सकता है। क्रिप्टोएसेट्स को ट्रांसफर भी कर सकता है तथा उपयोगकर्ता को रिवॉर्ड और बोनस मिलता है, जो हर दिन कंपनी के डिजिटल अकाउंट में क्रेडिट होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved