img-fluid

भोपालः चिकित्सा जगत के आदर्श और प्रेरक व्यक्तित्व थे डॉ. मिश्रा : सीएम शिवराज

September 20, 2021

डॉ. मिश्रा के निवास के सामने वाले मार्ग का नाम डॉ एन पी मिश्रा मार्ग किया जाएगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार शाम को भोपाल के मानस भवन में स्व डॉ. एन.पी. मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा (Dr. NP Mishra’s tribute meeting) में शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने डॉ. स्व एन.पी. मिश्रा की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाई और कहा कि डॉ. मिश्रा चिकित्सा जगत के आदर्श और प्रेरक व्यक्तित्व थे। हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। मध्य प्रदेश भी उनके योगदान को याद करता रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि सिविल लाइंस स्थित डॉ. मिश्रा ने निवास के सामने वाले मार्ग का नाम डॉ. एन पी मिश्रा मार्ग किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि डॉ. मिश्रा ने जूनियर डॉक्टर्स को सदैव बारीकियां सिखाते समझाते हुए चिकित्सा जगत में सेवा का संदेश दिया। उनके बिना यह क्षेत्र अधूरा रहेगा। वे अध्ययन शील थे। पुस्तकें पढ़ना, उन्हें आत्मसात करना फिर जूनियर डॉक्टर्स को बताना, उनकी विशेषता थी। विदेशों में भी उनके शिष्य हैं। डॉ. मिश्रा ने विपरीत परिस्थितियों में भी उपचार कार्य के दायित्व को बखूबी निभाया । जब अस्पतालों में एक हजार रोगियों के लिए भी जगह न थी तब उन्होंने बिना घबराए दस- दस हजार रोगियों का बेहतर उपचार किया। चाहे गैस कांड के बाद की परिस्थितियां हों या कोरोना काल, हमेशा उन्होंने चिकित्सा जगत का मार्गदर्शन किया। वे अनेक चिकित्सक तैयार कर गए हैं, जो विभिन्न रोगों के उपचार का कार्य कुशलतापूर्वक कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गत डेढ़ वर्ष से कोरोना से जुड़े विभिन्न पक्षों पर उनकी डॉ. मिश्रा से चर्चा होती थी। उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त होते थे। डॉ. मिश्रा मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष, डीन आदि रहते हुए सदैव अपने कर्म में तल्लीन रहते थे। सेवानिवृत्त्त होने के बाद भी वे रोगियों के उपचार का काम बहुत गंभीरता से करते थे। वे रोगियों के परिजन को समझाने की दक्षता भी रखते थे। नए चिकित्सकों को प्रोत्साहित करते थे। वे अद्भुत थे, उन्होंने उम्र के आखिरी पड़ाव तक रोगियों के उपचार का कार्य किया। अंतिम दिवस भी आए हुए रोगियों को देखा।वे आत्मविश्वास से भरपूर थे। उनकी आंखों में एक आत्मविश्वास दिखाई देता था। कभी-कभी व्यंग्य विनोद भी करते थे।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में डॉ.मिश्रा के बेटों मनोज, सुनील और विशाल से भी भेंट की और उनके पिता के साथ जुड़ी स्मृतियों का उल्लेख किया। श्रद्धांजलि सभा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, शहर के अनेक चिकित्सक और नागरिक उपस्थित थे। गौरतलब है कि गत 5 सितम्बर को डॉ एन.पी. मिश्रा का निधन हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP: राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक जनजातियों का : सीएम शिवराज

    Mon Sep 20 , 2021
    – मुख्यमंत्री बोले- शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और अधिकारों की रक्षा के संकल्पित प्रयास भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का विकास (Development) तभी संभव है, जब प्रदेश के जनजातीय भाई-बहन समाज की मुख्य-धारा (Mainstream of Tribal Brother-Sister Society) से जुड़ें। प्रदेश सरकार जनजातियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved