
इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश के शहरों के बीच सब्सिडी देकर शुरू करवाई फ्लाइटें भी चल नहीं सकीं और अब अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइटों के लिए भी प्रदेश की मोहन सरकार लाखों रुपए की सब्सिडी देगी। अभी दुबई-स्पेन की यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री ने ही मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दुबई की सरकारी कम्पनी एमिरेट्स भोपाल-दुबई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने को तैयार है और इसके एवज में प्रति फ्लाइट 15 लाख रुपए की राशि शासन द्वारा मदद के रूप में दी जाएगी। दूसरी तरफ पर्यटन से जुड़े जानकारों का कहना है कि भोपाल की बजाय इंदौर-दुबई डायरेक्ट फ्लाइट की मांग अधिक है और यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रहेगी। अभी इंदौर-शारजहां फ्लाइट चलाई जा रही है। दूसरी तरफ इंदौर से बैंककॉक की डायरेक्ट फ्लाइट की भी तैयारी इंडिगो द्वारा की जाने की जानकारी सामने आई है।
इंदौर से प्रमुख शहरों के बीच शुरू हुई कई फ्लाइट यात्रियों की कम संख्या के चलते बंद हो गई है। हालांकि इंदौर-दुबई फ्लाइट सफलतापूर्वक चल रही थी, मगर उसकी बजाय इंदौर-शारजाह फ्लाइट शुरू कर दी गई, जबकि इंदौर से दुबई की डायरेक्ट फ्लाइट की मांग लगातार की जा रही है। फ्लाइट बुकिंग और ट्रेवल्स कारोबार से जुड़े टीके जोश का कहना है कि इंदौर-दुबई फ्लाइट का फायदा यूरोप, यूएसए, यूके सहित गल्फ देशों में यात्रा करने वालों को लाभ मिलता है और भोपाल की तुलना में इंदौर से यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी।
एमिरेट्स के अधिकारियों से उनकी भी चर्चा हुई है, क्योंकि पिछले कई सालों से वे एमिरेट्स के साथ काम कर रहे हैं। जोश के मुताबिक, इंडिगो द्वारा भी इंदौर-बैंकॉक डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की जा रही है और संभव है कि इसी विंटर सीजन से उसकी घोषणा भी हो जाए। दूसरी तरफ प्रदेश की मोहन सरकार एमिरेट्स को भोपाल-दुबई डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 15 लाख रुपए प्रति फ्लाइट की राशि भी देगी, ताकि उसके घाटे की पूर्ति की जा सके, जबकि अगर इंदौर-दुबई एमिरेट्स की फ्लाइट शुरू होती है तो शासन को शायद इस सब्सिडी को देने की आवश्यकता ही ना पड़े, क्योंकि भोपाल की तुलना में इंदौर से दुबई या अन्य देशों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। दुबई में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अधिकारियों ने एमिरेट्स के अधिकारियों से चर्चा की और जल्द ही एमिरेट्स इस फ्लाइट को शुरू करने को तैयार भी हो चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved