img-fluid

Bhopal: खाद्य विभाग ने सील की न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स की दुकान

September 20, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के अशोका गार्डन स्थित प्रतिष्ठान न्यू फेमस जूस एवं रेस्टोरेंट्स (Pratishthan New Famous Juices & Restaurants) को जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा रविवार को छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य सामग्री अमानक पाए जाने पर दुकान को सील किया गया। यह कार्रवाई गोविन्दपुरा एसडीएम मनोज वर्मा के नेतृत्व में की गई।

एसडीएम वर्मा ने बताया कि निरीक्षण दल में पुलिस प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए। प्रतिष्ठान में फफूद, यूक्त बर्फी आघात रंग, सड़े गले फल इत्यादि का संग्रह होना पाया गया। मौके पर 07 घरेलू सिलेंडर का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों में होना पाए जाने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त किया गया।

व्यवसायिक प्रतिष्ठान में निर्माण क्षेत्र में गंदगी खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं संग्रहण होना पाया गया ।विभिन्न अनियमितताओं के दृष्टिगत जांच दल द्वारा एसडीएम मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्रतिष्ठान को सील किया गया। प्रतिष्ठान के प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर प्रतिष्ठान मालिक साजिद मंसूरी के परिवार के 15 सदस्यों का निवास बताया गया इसमें बुजुर्ग तथा महिलाएं शामिल हैं परिवार के सदस्यों के आवागमन हेतु छोटे घर को खुला छोड़ा गया, इसके साथ ही संचालक साजिद मंसूरी को अपने प्रतिष्ठान से व्यवसायिक गतिविधियां बंद रखने के लिए निर्देशित किया गया और पंचनामा बनाया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भोपालः चिकित्सा जगत के आदर्श और प्रेरक व्यक्तित्व थे डॉ. मिश्रा : सीएम शिवराज

    Mon Sep 20 , 2021
    डॉ. मिश्रा के निवास के सामने वाले मार्ग का नाम डॉ एन पी मिश्रा मार्ग किया जाएगा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) रविवार शाम को भोपाल के मानस भवन में स्व डॉ. एन.पी. मिश्रा की श्रद्धांजलि सभा (Dr. NP Mishra’s tribute meeting) में शामिल हुए । इस अवसर पर उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved