img-fluid

भोपालः 2 करोड़ लागत की शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

October 01, 2021

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत फिर से हो गई है। राजधानी में गुरुवार को तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना अशोका गार्डन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान करीब दो करोड़ की लागत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अशोक गार्डन स्थित अमन फर्नीचर के मालिक लइक उद्दीन द्वारा नगर निगम की भूमि लगभग 4000 वर्ग मीटर की शासकीय भूमि पर शाद लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम अमला और पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए इस शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया एवं शासन की दो करोड़ की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर मुक्त कराई गई भूमि पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगाने और फेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दे और अतिक्रमण होने पर तुरंत उसको हटाने की कार्रवाई भी की जाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मध्य प्रदेश की प्रथम जीआई टैग कृषि जिन्स बनी “बालाघाट चिन्नौर चावल"

    Fri Oct 1 , 2021
    भोपाल। चिन्नौर सुगंधित चावल की न सिर्फ बालाघाट जिले में बल्कि समूचे देश में मांग रहती है। बालाघाट जिले में चिन्नौर सुगंधित धान परम्परागत तरीके से प्राचीन समय से उगाई जा रही है। अब बालाघाट जिले की चिन्नौर चावल को जीआई टैग मिल गया है। यह मध्यप्रदेश की कृषि क्षेत्र की पहली जिंस है, जिसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved