
भोपाल। बीते दिनों हाईटेक गौशाला (Gaushala) के लिए भोपाल (Bhopal) के कोलार क्षेत्र (Kolar Area) के अकबरपुर में हुआ भूमि पूजन हिंदू (Hindu) और मुस्लिम (Muslim) पक्ष के बीच जंग की वजह बन गया। दरअसल, 100 करोड़ रुपये की मानी जा रही इस जमीन (Land) का भूमि पूजन होते ही मुस्लिम पक्ष सामने आया और कहा कि ये कब्रिस्तान (Graveyard) है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की ओर से दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं कि यह जमीन कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है और इस पर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) का दावा है। मुस्लिम पक्ष दावा कर रहा है कि यहां पर उनकी कुछ कब्रें दफन हैं, जिस पर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दरअसल, इस जमीन पर अश्विनी श्रीवास्तव नाम के कांग्रेस नेता का दावा है। यह जमीन उनकी है जिस पर वह हाईटेक गौशाला बनाना चाहते हैं। लेकिन मुस्लिम पक्ष इस दावे को नकार रहा है। भूमि पूजन हो जाने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी समित समेत मुसलमान वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतीकात्मक अर्थी बनाकर वक्फ बोर्ड से सवाल किया कि जब कब्रिस्तान चले जाएंगे तो मुर्दे कहां जाएंगे। इस दौरान युवकों को कफन में लपेटकर सड़क पर सुलाया गया। इस समय “गुम होते जा रहे कब्रिस्तान, कहां दफन करें जिंदा इंसान, कहां गया यह कब्रिस्तान जमीन खा गया या आसमान?” के बैनर के साथ प्रदर्शन किया गया।
गौशाला भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचा कब्रिस्तान होने का दावा करने वाला मुस्लिम पक्ष, मुस्लिम त्योहार कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन बल्ली ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि भू-माफिया स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को गुमराह करके जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां गौशाला बनने से गंदगी होगी और हम कब्रिस्तान पर गौशाला नहीं बनने देंगे। हम आंदोलन करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved