
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने बाथरूम में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने बेटे को कैश और दस्तावेज दिए थे. तीन महीने पहले दंपती की बेटी ने भी सुसाइड किया था, इस वजह से दंपती डिप्रेशन में थे और इलाज के लिए एम्स आए थे. दंपती रतलाम जिले के जमुनिया शंकर गांव के रहने वाले थे. वह भोपाल के मिसरोद में छोटे भाई के घर रुके ते.
जानकारी के अनुसार, जीवन आदिवाल और पत्नी शोभा आदिवाल बेटे के साथ बुधवार को भोपाल आए थे. जीवन के पिता ने बताया कि जीवन की बेटी ने रतलाम में तीन पहले कुछ कारणों से सुसाइड कर लिया था. इससे बेटा और बहू तनाव में रहने लगे थे. उनका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने शुक्रवार देर रात जीवन का शव जंगल से बराद किया. वहीं पत्नी शोभा का शव भी एम्स ले जाया गया.
घटना के समय जीवन का बेटा और छोटे भाई के बच्चे मौजूद थी. जीवन बाथरूम में नहाने के लिए गए, फिर उन्होंने पत्नी शोभा को आवाज लगाी. कुछ देर के बाद जीवन बाहर निकले और बाइक निकाली और तेजी से निकल गए. कुछ देर के बाद जब वे वापस लौटे और बेटे को बाहर से आवाज लगाई. लेकिन बेटे के निकलने से पहले कुछ रुपए और दस्तावेज फेंककर चले गए. कुछ देर बाद जब बच्चे बाथरूम की तरफ गए तब उन्होंने शोभा को पड़ी देखा. फिर उन्होंने माता-पिता को कॉल कर इसकी जानकारी दी.
शोभा के गले पर नाखून के निशान मिले हैं. वहीं पत्नी की हत्या के बाज जीवन अपनी बाइस के बगली मिसरोद के जंगल में गया. यहां उसने नीम के पड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. परिजनों ने बताया कि जीवन मिस्कर और कुकर सुधारने का काम करता था. रतलाम में दुकान थी. जीवन की बेटी ने सुसाइड क्यों किया था इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved