img-fluid

भोपाल का 90 डिग्री वाले ओवरब्रिज का नया डिजाइन फाइनल, जानें कब होगा काम शुरू

August 16, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 90 डिग्री (90 Degree) वाला रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge) देशभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यातायात को सुगम बनाने वाले इस ओवरब्रिज डिजाइन ऐसी बना दी गई है कि इस पर चलने वाली गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका हर वक्त बनी रहती है. अब इस ब्रिज को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

बताया जा रहा कि इस 90 डिग्री एंगल वाले ब्रिज (Bridge) को सुधारने के लिए नया डिजाइन फाइनल कर लिया गया है. अब इसे लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की ओर से उच्च स्तरीय समिति के सामने पेश किया जाएगा. इस पर मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा.


लोक निर्माण विभाग की और से फिलहाल इस 90 डिग्री वाले ओवर ब्रिज को बंद किया गया है. इसके दोनों तरफ बोगदा और एंशबाग की तरफ से टीन लगाकर ब्रिज पर जाने वाले का रास्ता बंद कर दिया गया है. विभाग का कहना है कि ब्रिज का टर्न ठीक नहीं होने तक पुल पर यातायात नहीं खोला जाएगा. लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है. इस ब्रिज के डिजाइन को यातायात के अनुकूल बनाने के बाद ही इसे जनता के लिए खोला जाएगा.

इस ब्रिज को लेकर सीएम मोहन यादव ने भी स्पष्ट किया था कि टर्न को सुधारे बिना ब्रिज पर यातायात शुरु नहीं किया जाएगा. अब इस ओवरब्रिज के सुधार के लिए नए डिजाइन को लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और रेलवे विभाग के द्वारा सर्वे के बाद, डिजाइन पर सर्व सम्मति दी गई है.

Share:

  • ट्रंप की पत्नी ने पुतिन को लिखा लेटर, US राष्ट्रपति ने मीटिंग में अपने हाथों से थमाया

    Sat Aug 16 , 2025
    डेस्क: अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) और रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Putin) की हुई बैठक (Meeting) पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी थीं. दोनों नेताओं की बातचीत करीब तीन घंटे चली, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस समझौता सामने नहीं हो पाया. सबसे अहम बात ये कि बैठक का जो मकसद था, यूक्रेन युद्ध को रोकना, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved