img-fluid

हरियाणा के CM पद के लिए पहली पसंद बने भूपेंद्र हुड्डा, नायब सैनी दूसरे नंबर पर, जाने क्‍या कहता है सर्वे?

October 06, 2024

नई दिल्‍ली । कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) 30.8% के साथ हरियाणा (Bhupinder Singh Hooda) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के लिए पहली पसंद हैं। इनके बाद सीएम और भाजपा नेता नायब सिंह सैनी (BJP leader Nayab Singh Saini) 22.1 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस लीडर दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा क्रमशः 9.5 प्रतिशत और 4.9 प्रतिशत के साथ तीसरे व चौथे पायदान पर हैं। मीडिया के वोटर एग्जिट पोल में यह बात निकलकर सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, महज 4.5 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर का समर्थन किया। खास बात यह है कि 32.6 फीसदी पुरुष चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम बनें, जबकि उनमें से 22.5 प्रतिशत पुरुषों नायब सिंह सैनी का समर्थन किया। एग्जिट पोल में शामिल महिलाओं में से 28.9 फीसदी ने हुड्डा को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री चुना, जबकि 21.7 प्रतिशत ने सैनी का साथ दिया।


सर्वे के मुताबिक, 20 फीसदी पुरुष चाहते हैं कि इन नामों को छोड़कर कोई और मुख्यमंत्री बने, जबकि 24.6 फीसदी महिलाओं की ऐसी राय थी। अगर उम्र के लिहाज से देखें तो 18-24 आयु वर्ग में 27.8 फीसदी लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समर्थन दिया, जबकि 18.2 प्रतिशत लोग नायब सिंह सैनी के साथ रहे। 25-34 आयु वर्ग में 30.6 प्रतिशत ने हुड्डा को अपनी पसंद बताई, जबकि 20% ने सैनी को सही बताया। सर्वे के मुताबिक, 35-44 आयु वर्ग के लिए हुड्डा लोकप्रिय चेहरे हैं और 31.5 प्रतिशत लोगों ने उन्हें चुना। इस आयु वर्ग के 25.4 प्रतिशत लोगों ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री के तौर पर सही पाया। 45-54 आयु वर्ग के लोगों में हुड्डा के लिए समर्थन बढ़ा है और 33.1 फीसदी उनके साथ है। 55+ आयु वर्ग में 32.4 प्रतिशत लोगों को ऐसी राय है। वहीं, सैनी को इन आयु वर्गों में क्रमश: 24.7 फीसदी और 24.4 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल है।

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने दोहराया कि पार्टी के विधायकों से राय लेने के बाद आला कमान मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला करेगा। हुड्डा ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने और कई एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की संभावना व्यक्त किए जाने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने रोहतक स्थित अपने आवास में कहा, ‘हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो हुड्डा ने दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी, जिसके बाद आला कमान फैसला करेगा। यह पूछे जाने पर कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, तो इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है, लेकिन एक प्रक्रिया है कि विधायक अपनी राय देंगे, जिसके बाद आलाकमान फैसला करेगा।

Share:

  • कोलकाता रेप केस : ममता सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू

    Sun Oct 6 , 2024
    कोलकाता । कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में हुए लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) अब आमरण अनशन (Hunger Strike) पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि ममता सरकार (Mamata government) ने भरोसा देने के बाद भी उनकी मांगें पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved