img-fluid

भुवनेश्वर कुमार घरेलू टी20 लीग से करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी

January 02, 2021

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बीसीसीआई की घरेलू टी20 लीग में क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं।  उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। वे आईपीएल-13 के दौरान चोटिल हो गए थे।

बता दें कि 21 दिसंबर को चुनी गई टीम में भुवी का नाम 26 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर क्लीन चिट मिल गई है। तत्पश्चात् उनका चयन 22 सदस्यीय टीम में किया गया है। बता दें कि भुवी आईपीएल 2020 के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके चलते वह पूरे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2 अक्टूबर 2020 को चेन्नई के खिलाफ खेला था।

भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चोट से उबरे, जिसके बाद उन्होंने फिटनेस परीक्षण पास किया है। अब भुवी के पास खुद की फिटनेस साबित करने का शानदार मौका है। भुवनेश्वर कुमार 21 टेस्ट में 63 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 या उससे अधिक शिकार किए हैं। बात अगर 114 वनडे मैच की करें, तो उन्होंने 132 बार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/5 रहा। वहीं 43 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में भुवी 41 विकेट झटक चुके हैं। अगर इनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो 121 मैचों में 136 विकेट इनके खाते में हैं।

Share:

  • INDORE : जैसे ही बाइक से गिरी मां-बेटी, ट्रक ने रौंदा

    Sat Jan 2 , 2021
    इंदौर। एक भीषण सडक़ हादसे में मां और उसकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर से बाइक उछली और दोनों अंसुलित होकर गिर गईं। पीछे आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार हादसा भाटखेड़ी में हुआ। पीथमपुर की रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved