
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए और मुख्य आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं. आरोप है कि वहां सीए अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी.
दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी ने स्वाति मालीवाली से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी. बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्य सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बिभव कुमार की तलाश में थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved