
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) पर गंभीर आरोप(serious allegations) लगाते हुए कहा है कि वे भ्रामक सूचनाएं फैलाकर 2022 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और राज्यों में होने जा रहे चुनावों (US House of Representatives and state elections in 2022) को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मॉस्को द्वारा उठाए जा रहे कुछ कदम अमेरिकी संप्रभुता पर पूरी तरह से हमला(Russia is attacking US sovereignty) हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved