img-fluid

गुजरात में बड़ा हादसा, कार बहने से दो की मौत… स्वामीनारायण संत अब भी लापता

July 14, 2025

बोटाद: गुजरात (Gujarat) के बोटाद जिले (Botad District) में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. रानपुर तालुका के गोधावता गांव (Godhavata Village) के पास एक अर्टिगा कार (Ertiga Car) पानी में बह गई. कार में सात लोग सवार थे और सभी बापस के सलंगपुर मंदिर से जुड़े हुए थे. यह लोग बोचासन से सलंगपुर की ओर जा रहे थे. रास्ते में एक काजवे (सड़क के ऊपर से बहता पानी) को पार करते वक्त कार तेज बहाव में फंस गई और देखते ही देखते बह गई.


हादसे में 60 साल के कृष्णकांत पंड्या और 10 साल के प्रभुद्ध कछिया की जान चली गई. प्रभुद्ध, कार चला रहे दिव्येश पटेल का बेटा था. हादसे के बाद संत शांतिचरित स्वामी का अब तक कुछ पता नहीं चला है. एनडीआरएफ की टीम पिछले 13 घंटे से ज्यादा समय से उनकी तलाश में जुटी है.

इस हादसे में चार लोगों को समय रहते बचा लिया गया. इनमें अपूर्वपुरुष स्वामी, विवेक कपाड़िया, निकुंज सोजीत्रा और ड्राइवर दिव्येश पटेल शामिल हैं. कार के डूबने के बाद ये किसी तरह बाहर निकल आए. बाद में कृष्णकांत और प्रभुद्ध के शव मिले, लेकिन संत शांतिचरित स्वामी की सिर्फ चप्पलें मिलीं- इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें पानी बहा ले गया.

Share:

  • सीजेआई बीआर गवई संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है त‍बीयत

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्‍ट‍िस (CJI) बीआर गवई (BR Gavai) की तबीयत अचानक खराब हो गई है. हैदराबाद दौरे (Hyderabad Tour) के दौरान उन्‍हें गंभीर संक्रमण (Serious Infection) हो गया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved