img-fluid

MP में बड़ा हादसा, कुएं में उतरे 5 लोगों की मौत, गौमाता को बचाने के चक्कर में गई जान

June 24, 2025

गुना: मध्य प्रदेश के गुना (guna) में बड़ा हादसा हुआ है. जहां गाय के बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है. दरअसल, पूरा मामला गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां कुएं में गिरे गाय को बछड़े को निकालने के लिए सबसे पहले एक युवक कुएं में उतार, लेकिन नीचे जाते ही उसकी सांस फूलने लगी और वह बेहोश हो गया. उसको बचाने के लिए एक बाद एक छह लोग कुएं में उतर गए. जहरीली गैस के रिसाव के कारण 5 लोग इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मदद के लिए पहुंची है. खबर लिखे जाने तक दो शवों को बाहर निकाला जा चुका है. बाकी शवों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल बेजा गया है. प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे दम घुटने की स्थिति बनी. इसी वजह से 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.


गुना ज़िले के धरनावदा में एक कुएँ में गाय के बछड़े को निकालने के दौरान दम घुटने से पाँच लोगों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दुख प्रकट किया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. पांच लोगों ने गोमाता को बचाने में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवज़ा दे.

Share:

  • तुरंत अपने पायलटों को वापस बुलाओ...डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को दी चेतावनी

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने इजरायल (israeli) को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह ईरान से अपने पायलट्स को तुरंत वापस बुला ले। ट्रंप की ओर से सीजफायर का ऐलान करने के बाद भी इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान उस पर मिसाइलों से हमले कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved