img-fluid

पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, पाकिस्तान से छिन गया बड़ा टूर्नामेंट

May 04, 2025

पहलगाम: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने कुछ बड़े एक्शन लिए, जिसका सीधा असर पाकिस्तान पर पड़ा. भारत ने पहले सिंधू नदी समझौते को रद्द कर पड़ोसी देश पर ‘वॉटर स्ट्राइक’ कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया, साथ ही अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करवा दिया. भारत के इस एक्शन का पाकिस्तान में सीधा असर देखने को मिल रहा है. इससे खेल भी अछूते नहीं रहे हैं. पहले पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण भारत में बंद हो गया. अब एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छिन गई है.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 29 से 4 जून तक होने वाली मेंस नेशंस वॉलीबॉल लीग अब उज्बेकिस्तान में होगा. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए सेंट्रल एशिया वॉलीबॉल एसोसिएशन (CAVA) ने यह फैसला किया है क्योंकि कई देशों के खिलाड़ी पाकिस्तान में आकर खेलने को तैयार नहीं थे. इसके बाद CAVA के अधिकारियों ने यह लीग उज्बेकिस्तान में कराने का निर्णय लिया है.

25 अप्रैल को नेपाल में CAVA की वार्षिक आम बैठक में पाकिस्तान में यह लीग न कराने का फैसला किया गया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. ऐसे में कई देशों के खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने से कतरा रहे थे. इसके बाद CAVA ने फैसला किया कि उसी डेट में मेंस नेशंस लीग को उज्बेकिस्तान में कराया जाए. इससे पाकिस्तान को गहरा झटका लगा है.

पाकिस्तान वॉलीबॉल महासंघ के एक वरिष्ठ अधिकारी चौधरी मोहम्मद याकूब ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “सुरक्षा कारणों की वजह से स्थान में परिवर्तन किया गया है. कुछ देशों के खिलाड़ी यहां नहीं आना चाहते थे”. बता दें कि इस लीग में पाकिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और भारत की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूदा परिस्थितियों में क्या भारत सरकार टीम को हिस्सा लेने की इजाजत देगी या नहीं, फिलहाल इस पर सबकी नजरें हैं.

Share:

  • विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए बदरीनाथ धाम के कपाट

    Sun May 4 , 2025
    चमोली (उत्तराखंड) । बदरीनाथ धाम के कपाट (Doors of Badrinath Dham) विधि-विधान के साथ (With due Rituals) श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए (Were Opened for the Devotees) । उत्तराखंड के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को खुलते ही ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारों से संपूर्ण धाम गूंज उठा और वातावरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved