img-fluid

भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन, जालंधर सेंट्रल से AAP विधायक रमन अरोड़ा पर विजिलेंस की रेड

May 23, 2025

डेस्क: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया. दरअसल, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ठिकानों पर छापेमारी की. जांच एजेंसी ने आप विधायक के खिलाफ ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है. आप विधायक रमन अरोड़ा पर आरोप है कि वह जालंधर नगर निगम के अफसरों के जरिए मासूम लोगों को झूठे नोटिस भिजवाता था. फिर पैसे लेकर उन नोटिसों को रफा दफा करवा देता था.


पंजाब विजिलेंस विभाग ने रमन अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई जालंधर नगर निगम के पूर्व सहायक नगर नियोजक सुखदेव वशिष्ठ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की है. एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. रमन अरोड़ा ने कथित तौर पर वशिष्ठ का इस्तेमाल फर्जी नोटिस जारी करने और पीड़ित व्यक्तियों से पैसे ऐंठने के लिए करता था. पंजाब पुलिस ने आप विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा 10 दिन पहले वापस ले ली थी. रमन अरोड़ा के पास 14 सुरक्षाकर्मी थे, जिनमें से सभी को सरकारी आदेश पर वापस ले लिया गया था. तभी से उनके खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी.

आम आमदी पार्टी पंजाब ने विजिलेंस ब्यूरों की आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई के बाद एक्स पोस्ट पर कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त चाहे हमारा अपना हो या किसी और का, बर्दाश्त नहीं किया जाता. भ्रष्टाचार के मामले में जालंधर से मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा के घर विजिलेंस ने छापेमारी की है. आप ने अपने एक्स पर ​कहा है कि जालंधर नगर निगम के अधिकारियों के माध्यम से रमन अरोड़ा लोगों को झूठे नोटिस भेजता था और मामला निपटाने के बदले उनसे बड़ी रकम वसूलता था.

Share:

  • 'मेरा हाल गरीब की जोरू, सबकी भाभी वाला हो गया है', असदुद्दीन ओवैसी का बयान

    Fri May 23 , 2025
    डेस्क। आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए दुनियाभर के देशों में भारतीय डेलीगेशन को भेजा जा रहा है। ऐसे में भोपाल से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने बीते दिनों कई सांसदों को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने सांसदों से कहा था कि आप एक बार सरकार से पूछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved