
इंदौर। कमिश्नर शिवम वर्मा (Commissioner Shivam Verma) के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा (Additional Commissioner Abhilash Mishra) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई करोडों के फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड अभय राठौर के घर छापा (Abhay Rathore’s house raided) मार की गई है। निगम राजस्व व जलकार्य विभाग द्वारा सयुक्त कार्रवाई करते हुए राठौर के घर की चेंकिंग में 4 इंच का अवैध नल कनेक्शन मिला। इसके साथ ही चार 20 से 30 हजार लीटर के टैंकर मिले है। नल के अवैध कनेक्शन की मदद से इन टैंकरों से पानी बेचा जाता था। मौके पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए टैंकरों को भी जप्त किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved